Diwali 2024 Date in India : दिवाली इस बार कब मनाया जाएगा, यहां से दूर करें अपना कन्फ्यूजन सही तिथि और मुहूर्त कब रहेगा

Diwali 2024 Date in India : दिवाली का उत्सव बहुत जोरों शोरों से यह त्यौहार मनाया जाता है दिवाली के तिथि को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है दीपावली इस साल 31 नवंबर अथवा 1 नवंबर शुभ मुहूर्त रहेगा, आईए जानते हैं दीपावली कब मनाया जाएगा और सही शुभ मुहूर्त कब रहेगा |

Diwali 2024 Date in India
Diwali 2024 Date in India : इस साल दिवाली कार्तिक अमावस्या श्री गणेश भगवान और माता लक्ष्मी पूजन के लिए 31 अक्टूबर को शास्त्र-सम्मत के अनुसार माना गया है

Diwali 2024 Date in India : हर साल दिवाली कार्तिक अमावस्या के दिन यह त्यौहार मनाया जाता है यह हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध त्योहार है दीपावली मुख्य रूप से भगवान श्री राम और माता सीता तथा लक्ष्मण के साथ अयोध्या नगरी लौटने की खुशी में मनाई जाती है इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापस लौटे थे इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी नगर को दीपों उत्सव से सजाया था तभी इस त्योहार को परंपरा से हर वर्ष मनाया जाता है |

Diwali 2024 Date in India : Schedule Time

दिवाली इस साल कब बनाई जा रही है इसी बात को लेकर पूरी विधिवत से आप सभी लोगों को विस्तार पूर्वक समझाया गया है तो आईए जानते हैं की दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या फिर 1 नवंबर को जानिए इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी कि 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक रहेगी |

इसलिए अमावस्या तिथि दोनों दिन विद्यमान रहेगी दीपावली माता लक्ष्मी और गणेश भगवान के साथ कुबेर भगवान की आराधना किया जाता है क्योंकि इस बार दीपावली की पूजा 31 अक्टूबर को की जाएगी इसी दिन घर में दीपक जलाए जाएंगे यदि जो लोग दिवाली के दिन माता काली की पूजा करते हैं वह भी 31 अक्टूबर को ही अपने घर में दीपावली मनाएंगे और इसी दिन माता काली की पूजा पूरी आराधना से जरूर करें |

इसके अलावा जो लोग अमावस्या तिथि को दान, स्नान और अन्य पूजा पाठ करते हैं उनके घर देवी और देवताओं का निवास सदैव बना रहता है यदि जहां तक बात करें कि दीपावली मनाने की त्यौहार यह 31 अक्टूबर को ही मनाना तर्कसंगत होगा इसके अलावा वैदेही ऋषिकेश और विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को सर्वसम्मत रूप से यह त्यौहार खुशहाली से मनाया जाता है |

RRB Group D Bharti 2024 : रेलवे ग्रुप डी में 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती जारी होगी, यहां से देखें परीक्षा पैटर्न की पूरी अपडेट

Diwali 2024 Date in India : All Festivals

दिवाली का उत्सव यानी धनतेरस के दिन ही आरंभ हो जाता है और इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा इस दिन सोने चांदी, किचन समान और घर में कूची व झाड़ू की खरीदारी किया जाता है क्योंकि यह बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि दीपावली की शुरुआत में ही धनतेरस कुबेर महाराज के आशीर्वाद से आपके घरों में धन के साथ खुशहाली सदैव बना रहता है |

इस दिन देवी और देवताओं का आपके घर में प्रवेश द्वार खुल जाते हैं और इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को छोटी दीपावली मनाई जाएगी फिर उसके बाद 31 अक्टूबर को बड़ी दीपावली मनाई जाएगी इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा होगी और उसके अगले दिन 3 नवंबर को भाई दूज सर्व संपन्न रूप से मनाई जाएगी |

UP Board Exam Date 2025 : यूपी बोर्ड परीक्षाएं 10वीं और 12वीं बोर्ड की तैयारी शुरू, यहां से देखें परीक्षा तिथि की पूरी अपडेट

Diwali 2024 Date in India : Method of Worship

दीपावली का पर्व दिशा ईशान कोण मे एक चौकी रखे फिर चौकी पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाए पहले श्री गणेश भगवान जी का मूर्ति रखें फिर उनके दाहिनी ओर माता लक्ष्मी जी को विराजमान करें फिर आप अपने आसन पर बैठकर अपने चारों ओर जल छिड़क ले और इसके बाद संकल्प लेकर पूजा आरंभ करें इसमें आपको एक मुखी घी का दीपक जलाएं फिर माता लक्ष्मी और श्री गणेश भगवान को फूल और मिठाइयां अर्पित करें |

इसके बाद सबसे पहले गणेश भगवान और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें और अंत में आरती करें इसके बाद शंख की ध्वनि चारों तरफ गूज उठे फिर आपको घर में दीपक जलाने से पहले थाल में पांच दीपक रखकर फूल आदि अर्पित करें इसके बाद घर से अलग-अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें घर के अलावा कुए के पास और मंदिरों में दीपक अवश्य जलाएं दीपावली का पूजन लाल और पीले चमकदार रंग के वस्त्र धारण करके करें एक बात जानकारी अवश्य होनी चाहिए की काले भूरे या नीले रंग से आपको परहेज करना है धन्यवाद |

Latest post –

Sarkari Naukari UpdatesClick Here
Rojgar Times Vacancy UpdatesClick Here

Also Read – अब जाने भारतीय रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी कब जारी करेगा

guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Scroll to Top